Friday 17 February 2017

BJP की बढ़ी मुश्किलें, BJP से बगावत करने वाली हिन्दू युवा वाहिनी के लिए प्रचार करेंगे उद्धव ठाकरे, पूर्वांचल की 18 सीटों पर हार तय

लखनऊ पूर्वांचल में सबसे ज्यादा बगावत का सामना कर रही भारतीय जनता पार्टी के लिए और मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। योगी आदित्यनाथ के संगठन हिन्दू युवा वाहिनी से बगावत करके विधानसभा चुनाव में ताल ठोंक रहे प्रत्याशी सीधे सीधे भाजपा का वोट काट रहे हैं।

हिन्दू युवा वाहिनी से बगावत करने वाले प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह बीजेपी का खेल बिगाड़ने के लिए अब अपने प्रत्याशियों के समर्थन में शिव सेना के फायर ब्रांड नेताओं को बुला रहे हैं। सुनील सिंह की मानें तो शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे प्रचार में आ सकते हैं। फिलहाल शिवसेना नेता व केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री अनंत गीते और सामना के संपादक सभा सदस्य संजय राउत का कार्यक्रम तय हो गया है। 23 फरवरी को दोनों नेता योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र में प्रेस कांफ्रेंस करने के बाद कुशीनगर व महराजगंज समेत अन्य जिलों में प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करेंगे।

योगी से बगावत करने वाले हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि बीएमसी चुनाव की वजह से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे व आदित्य ठाकरे थोड़े व्यस्त हैं लेकिन उनका भी कार्यक्रम जल्द ही मिल जाएगा। दोनों नेताओं ने आने के लिए हामी भर दी है। अभी तारीख और जगह का चयन किया जाना शेष है। सुनील सिंह ने बताया कि वह लोग पूरे दम खम से लड़ रहे। लोगों का जनसमर्थन भी प्राप्त हो रहा।

हिन्दू युवा वाहिनी के बागी गुट ने 13 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि पांच सीटों पर बीजेपी से बगावत कर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को समर्थन दिया है। बागी गुट का गठबंधन शिवसेना से है और उन्हें सिंबल भी शिवसेना का ही मिला है।

हिन्दू युवा वाहिनी के बागी गुट के उम्मीदवार

गोंडा सदर-महेश तिवारी
बस्ती सदर -सुधा ओझा
झांसी सदर-अरविन्द वर्मा
चैरीचैरा -वीरेन्द्र तिवारी
फरेन्दा -जितेन्द्र शर्मा
पनियरा -श्यामसुन्दर दास
खड्डा-अजय गोविंद राव शिशु
पडरौना-अजय कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय
हाटा-वृजमोहन वर्मा उर्फ कवि जी
रामपुर कारखाना-आनन्द शाही
मधुबन -देवेन्द्र सिंह परिहार
मउ सदर-अजीत सिंह चंदेल
मुबारकपुर-हरिवंश मिश्रा
गोरखपुर ग्रामीण-रतनदत्त पांडेय नामांकन खारिज

हिन्दू युवा वाहिनी के समर्थित उम्मीदवार समर्थन
सहजनवा-अश्विनी तिवारी
कैम्पियरगंज-गोरख सिंह
पिपराइच-अनीता जायसवाल
नौतनवा-सदामोहन उपाध्याय
तमकुही-श्रीकांत मिश्र

 Posted in BharatUttar Pradesh

Previous Post: यूपी का सबसे बड़ा महिला चेहरा बनी डिम्पल यादव, बिधूना रैली में दिखा जनसैलाब, देखें वीडियो

Secondary Sidebar

 

RECENT NEWS

BJP की बढ़ी मुश्किलें, BJP से बगावत करने वाली हिन्दू युवा वाहिनी के लिए प्रचार करेंगे उद्धव ठाकरे, पूर्वांचल की 18 सीटों पर हार तययूपी का सबसे बड़ा महिला चेहरा बनी डिम्पल यादव, बिधूना रैली में दिखा जनसैलाब, देखें वीडियोदेश-विदेश घूमकर राजीनीति करने वाले PM मोदी हार से घबराकर थाने-चौकी की राजीनीति पर उतर आये हैं – अखिलेश यादव“हर हर मोदी” से मुर्दाबाद तक पहुँच गयी मोदी की लोकप्रियता, देखें वीडियो रैली में लगे मुर्दाबाद के नारेलघु एवं सीमान्त किसानों के कर्ज माफी पर PM मोदी ने किया UP की जनता के साथ सबसे बड़ा धोखा,देखे रिपोर्टBJP को लगा बड़ा झटका अखिलेश से प्रभावित BJP का बड़ा नेता सपा में हुआ शामिल, BJP के नेताओं की खोली पोलपंजाब में खून का बेटा और यूपी में दत्तक पुत्र! गज़ब है रे भाई….इतना मत हँसाओ – लालू प्रसाद यादवमोदी जी और अमित शाह देश को जवाब दें कि अखिलेश जी और हम उन्हें गुंडे कहाँ से नजर आते हैं : सांसद डिंपल यादवअखिलेश का मोदी पर पलटवार, कहा मोदी जी चुनाव हार गए हैं इसलिए परानी बातें याद दिला रहे हैंअखिलेश के समर्थन में आगे आई ये पार्टी, पिछड़ों में है मजबूत पकड़, सपा प्रत्याशियों के समर्थन का ऐला

होमभारतविश्व जगतखेल जगतशहर और राज्यउत्तर प्रदेशहरियाणाउत्तराखंडबिहारमध्य प्रदेशराजस्‍थानगुजरातमनोरंजनलाइफस्टाइलअनोखी खबरेंज्योतिषआस्थानौकरीगैजेट्सस्वास्थ्य

RECENT POSTS

BJP की बढ़ी मुश्किलें, BJP से बगावत करने वाली हिन्दू युवा वाहिनी के लिए प्रचार करेंगे उद्धव ठाकरे, पूर्वांचल की 18 सीटों पर हार तययूपी का सबसे बड़ा महिला चेहरा बनी डिम्पल यादव, बिधूना रैली में दिखा जनसैलाब, देखें वीडियोदेश-विदेश घूमकर राजीनीति करने वाले PM मोदी हार से घबराकर थाने-चौकी की राजीनीति पर उतर आये हैं – अखिलेश यादव“हर हर मोदी” से मुर्दाबाद तक पहुँच गयी मोदी की लोकप्रियता, देखें वीडियो रैली में लगे मुर्दाबाद के नारेलघु एवं सीमान्त किसानों के कर्ज माफी पर PM मोदी ने किया UP की जनता के साथ सबसे बड़ा

No comments:

Post a Comment