Thursday 7 March 2024

देश का युवा ही देश का भविष्य है:सागर पाठक शान


लखनऊ:सामाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सागर पाठक शान एमिटी के amiphoria में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। एवं छात्र छात्राओं को सम्मानित किया।

एमिटी यूनिवर्सिटी के प्रो वीसी ने सागर पाठक को स्मृति चिन्ह एवं पौधा देकर सम्मनित किया। छात्रों को संबोधित करते हुए सागर पाठक ने कहा " देश का युवा ही देश का भविष्य है" भारत को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने की बड़ी जिम्मेदारी युवाओं के कंधे पर है अगर आप इतनी बड़े विश्वविधालय में पढ़ाई कर रहे हैं तो निश्चित तौर पर आपकी जिम्मेदारी बड़ी है।

पढ़ाई लिखाई के साथ इस तरह के कार्यक्रमों का जीवन में बड़ा महत्त्व है और युवाओं को इस महत्त्व को समझते हुए देश को प्रगति एवं उत्थान में सहायता करनी चाहिए।

Sunday 3 March 2024

मिशन मोदी के जिलाध्यक्ष आफाक अहमद ने सांसद जगदम्बिका पाल को पुनः उम्मीदवार बनाए जाने पर दी बधाई


सिद्धार्थनगर:लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। भाजपा ने डुमरियागंज से मौजूदा सासंद जगदम्बिका पाल के नाम का ऐलान करते हुए तमाम तरह के अटकलों पर विराम लगा दिया है। डुमरियागंज से जीत का हैट्रिक लगा चुके सांसद जगदम्बिका पाल को भाजपा ने उम्मीदवार घोषित कर दिया।

प्रत्याशी घोषित होने के बाद सांसद जगदंबिका पाल जी को एक बार पुनः उम्मीदवार बनाए जाने से भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व का दिल से आभार वक्त करते हुए आफाक अहमद उर्फ सानू खान जिला अध्यक्ष मिशन मोदी ,(मंडल सहयोंजक मुस्लिम मंच आरएसएस ने कहा की इस बार प्रचंड बहुमत से एक बार फिर से मोदी जी की सरकार आ रही और नई नीतियों से देश के कल्याणकारी योजनाओं का संचार किया जायेगा।

बधाई देने वालों में सजुद्दीन उर्फ अन्नू प्रांत अध्यक्ष,आलोक पांडे जिला अध्यक्ष योगी यूथ ब्रिगेड ,अली खान मीडिया प्रभारी मिशन मोदी , तबारक पठान जिला उपाध्यक्ष ,सुमित सिंह जिला महामंत्री ,इमरान अहमद जिला महामंत्री मिशन मोदी , रफ्फू राजपूत जिला उपाध्यक्ष मिशन मोदी इत्यादि।

मिशन मोदी के जिलाध्यक्ष आफाक अहमद ने सांसद जगदम्बिका पाल को पुनः उम्मीदवार दी बधाई


सिद्धार्थनगर:लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। भाजपा ने डुमरियागंज से मौजूदा सासंद जगदम्बिका पाल के नाम का ऐलान करते हुए तमाम तरह के अटकलों पर विराम लगा दिया है। डुमरियागंज से जीत का हैट्रिक लगा चुके सांसद जगदम्बिका पाल को भाजपा ने उम्मीदवार घोषित कर दिया।

प्रत्याशी घोषित होने के बाद सांसद जगदंबिका पाल जी को एक बार पुनः उम्मीदवार बनाए जाने से भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व का दिल से आभार वक्त करते हुए आफाक अहमद उर्फ सानू खान जिला अध्यक्ष मिशन मोदी ,(मंडल सहयोंजक मुस्लिम मंच आरएसएस ने कहा की इस बार प्रचंड बहुमत से एक बार फिर से मोदी जी की सरकार आ रही और नई नीतियों से देश के कल्याणकारी योजनाओं का संचार किया जायेगा।

बधाई देने वालों में सजुद्दीन उर्फ अन्नू प्रांत अध्यक्ष,आलोक पांडे जिला अध्यक्ष योगी यूथ ब्रिगेड ,अली खान मीडिया प्रभारी मिशन मोदी , तबारक पठान जिला उपाध्यक्ष ,सुमित सिंह जिला महामंत्री ,इमरान अहमद जिला महामंत्री मिशन मोदी , रफ्फू राजपूत जिला उपाध्यक्ष मिशन मोदी इत्यादि।

Saturday 6 August 2022

हर घर तिरंगा अभियान को लेकर एसएसबी ने पं. बाबूराम शुक्ल इंटर कालेज से निकाली तिरंगा रैली


सिद्धार्थनगर:एसएसबी 50वीं वाहिनी के जवानों और पं.बाबूराम शुक्ल विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जागरूकता के लिए बढ़नी ब्लाक के तुलसियापुर चौराहे में रैली निकालकर लोगों से 15 अगस्त को अपने मकानों की छतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की। इस दौरान विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया।

इस दौरान एसएसबी 50वीं वाहिनी के डिप्टी कमांडेंट दीपक सिंह जावरा ने कहा कि जनसामान्य में देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए देश भर में 13 अगस्त से 17 अगस्त की अवधि तक हर घर तिरंगा अभियान का क्रियान्वयन किया जाएगा। इस अवधि में क्षेत्र के प्रत्येक घर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इस मुहिम के प्रति जागरूकता के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 

कॉलेज से शुरू हुई रैली ने चौराहे के मुख्य बाजार, बड़ौदा ग्रामीण बैंक, भारतीय स्टेट बैंक होते हुए विद्यालय पर आकर समाप्त हो गया। रैली में शामिल छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय का उद्घोष कर क्षेत्रवासियों से 13 से 17 अगस्त की अवधि तक घर घर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की अपील की। 

मुख्य अतिथि बसावन पाकर उर्फ मदरहिया के ग्राम प्रधान गुलाम रसूल ने कहा कि इस वर्ष देश आजादी के 75 वर्ष पूरे कर रहा। ये दिन भारत के सभी नागरिकों के लिए बहुत ही खास है। इसलिए देश के सभी नागरिकों को आजादी का जश्न मनाने के लिए हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने का आग्रह किया गया है।

इस दौरान प्रधानाचार्य रवि शुक्ल,एसएसबी के सत्येन्द्र कुमार,कमलेश हलदर, अर्जुन विश्वास, प्रधान बसंतपुर इमरान अहमद, प्रधान खैरी शीतल प्रसाद शिवकुमार साहनी, प्रधान प्रतिनिधि मानपुर राजेश चौरसिया, प्रबंध समिति के अध्यक्ष मयंक शुक्ल,बीडीसी नीलेश साहनी, आशाराम यादव,दीक्षा शुक्ला,नेहा अग्रहरि, धन्नजय पाठक, जितेन्द्र शुक्ल, सुमेरु गिरी, रामकिशोर,संतप्रसाद, बालगोविंद,प्रदीप मौर्य,साधना श्रीवास्तवा, विश्वनाथ यादव आदि मौजूद थे।

Wednesday 8 December 2021

अहिरौला में धनुष यज्ञ मेले का आयोजन, धनुष टूटते ही जयकारों से गूंज उठा मेला मैदान


तुलसियापुर सिद्धार्थनगर 

बढ़नी ब्लॉक के अहिरौला में धनुष यज्ञ मेले का आयोजन बुधवार को हुआ। मेले में गांव के कलाकारों ने सीता-स्वयंवर व परशुराम-लक्ष्मण संवाद का मंचन किया। भगवान श्रीराम के धनुष तोड़ते ही मेला मैदान जयकारों से गूंज उठा।

बसपा नेता राधारमण त्रिपाठी ने कहा कि रामलीला का मंचन सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि सनातन धर्म को जानने का माध्यम है। सभी का दायित्व है कि इसके आयोजन के साथ ही भगवान श्री राम के आदर्शों से सीख लें।

समिति के अध्यक्ष श्यामसुंदर चौधरी ने कहा कि श्री राम सभी रूपों में पूजनीय है।रामलीला हमारे समाज को एक सकारात्मक और संगठनात्मक विचारधारा के लिए प्रेरित करती है। इसके पूर्व राम जन्म ताड़का वध,अहिल्या उद्धार आदि प्रसंगों का कलाकारों ने मंचन किया। राम जन्म होते ही पांडाल में मौजूद महिलाओं ने सोहर गाया और पुष्प वर्षा की। 

इस मौके पर प्रधान लालसिंह चौधरी,पूर्व प्रधान अनिल पासवान,देव नारायण यादव,श्याम प्रकाश,प्रेमचंद,रोहित पासवान,अंबिका शर्मा,रामजी मिश्रा,सुख मिलन शर्मा आदि मौजूद थे।

Friday 17 February 2017

BJP की बढ़ी मुश्किलें, BJP से बगावत करने वाली हिन्दू युवा वाहिनी के लिए प्रचार करेंगे उद्धव ठाकरे, पूर्वांचल की 18 सीटों पर हार तय

लखनऊ पूर्वांचल में सबसे ज्यादा बगावत का सामना कर रही भारतीय जनता पार्टी के लिए और मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। योगी आदित्यनाथ के संगठन हिन्दू युवा वाहिनी से बगावत करके विधानसभा चुनाव में ताल ठोंक रहे प्रत्याशी सीधे सीधे भाजपा का वोट काट रहे हैं।

हिन्दू युवा वाहिनी से बगावत करने वाले प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह बीजेपी का खेल बिगाड़ने के लिए अब अपने प्रत्याशियों के समर्थन में शिव सेना के फायर ब्रांड नेताओं को बुला रहे हैं। सुनील सिंह की मानें तो शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे प्रचार में आ सकते हैं। फिलहाल शिवसेना नेता व केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री अनंत गीते और सामना के संपादक सभा सदस्य संजय राउत का कार्यक्रम तय हो गया है। 23 फरवरी को दोनों नेता योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र में प्रेस कांफ्रेंस करने के बाद कुशीनगर व महराजगंज समेत अन्य जिलों में प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करेंगे।

योगी से बगावत करने वाले हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह ने बताया कि बीएमसी चुनाव की वजह से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे व आदित्य ठाकरे थोड़े व्यस्त हैं लेकिन उनका भी कार्यक्रम जल्द ही मिल जाएगा। दोनों नेताओं ने आने के लिए हामी भर दी है। अभी तारीख और जगह का चयन किया जाना शेष है। सुनील सिंह ने बताया कि वह लोग पूरे दम खम से लड़ रहे। लोगों का जनसमर्थन भी प्राप्त हो रहा।

हिन्दू युवा वाहिनी के बागी गुट ने 13 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि पांच सीटों पर बीजेपी से बगावत कर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को समर्थन दिया है। बागी गुट का गठबंधन शिवसेना से है और उन्हें सिंबल भी शिवसेना का ही मिला है।

हिन्दू युवा वाहिनी के बागी गुट के उम्मीदवार

गोंडा सदर-महेश तिवारी
बस्ती सदर -सुधा ओझा
झांसी सदर-अरविन्द वर्मा
चैरीचैरा -वीरेन्द्र तिवारी
फरेन्दा -जितेन्द्र शर्मा
पनियरा -श्यामसुन्दर दास
खड्डा-अजय गोविंद राव शिशु
पडरौना-अजय कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय
हाटा-वृजमोहन वर्मा उर्फ कवि जी
रामपुर कारखाना-आनन्द शाही
मधुबन -देवेन्द्र सिंह परिहार
मउ सदर-अजीत सिंह चंदेल
मुबारकपुर-हरिवंश मिश्रा
गोरखपुर ग्रामीण-रतनदत्त पांडेय नामांकन खारिज

हिन्दू युवा वाहिनी के समर्थित उम्मीदवार समर्थन
सहजनवा-अश्विनी तिवारी
कैम्पियरगंज-गोरख सिंह
पिपराइच-अनीता जायसवाल
नौतनवा-सदामोहन उपाध्याय
तमकुही-श्रीकांत मिश्र

 Posted in BharatUttar Pradesh

Previous Post: यूपी का सबसे बड़ा महिला चेहरा बनी डिम्पल यादव, बिधूना रैली में दिखा जनसैलाब, देखें वीडियो

Secondary Sidebar

 

RECENT NEWS

BJP की बढ़ी मुश्किलें, BJP से बगावत करने वाली हिन्दू युवा वाहिनी के लिए प्रचार करेंगे उद्धव ठाकरे, पूर्वांचल की 18 सीटों पर हार तययूपी का सबसे बड़ा महिला चेहरा बनी डिम्पल यादव, बिधूना रैली में दिखा जनसैलाब, देखें वीडियोदेश-विदेश घूमकर राजीनीति करने वाले PM मोदी हार से घबराकर थाने-चौकी की राजीनीति पर उतर आये हैं – अखिलेश यादव“हर हर मोदी” से मुर्दाबाद तक पहुँच गयी मोदी की लोकप्रियता, देखें वीडियो रैली में लगे मुर्दाबाद के नारेलघु एवं सीमान्त किसानों के कर्ज माफी पर PM मोदी ने किया UP की जनता के साथ सबसे बड़ा धोखा,देखे रिपोर्टBJP को लगा बड़ा झटका अखिलेश से प्रभावित BJP का बड़ा नेता सपा में हुआ शामिल, BJP के नेताओं की खोली पोलपंजाब में खून का बेटा और यूपी में दत्तक पुत्र! गज़ब है रे भाई….इतना मत हँसाओ – लालू प्रसाद यादवमोदी जी और अमित शाह देश को जवाब दें कि अखिलेश जी और हम उन्हें गुंडे कहाँ से नजर आते हैं : सांसद डिंपल यादवअखिलेश का मोदी पर पलटवार, कहा मोदी जी चुनाव हार गए हैं इसलिए परानी बातें याद दिला रहे हैंअखिलेश के समर्थन में आगे आई ये पार्टी, पिछड़ों में है मजबूत पकड़, सपा प्रत्याशियों के समर्थन का ऐला

होमभारतविश्व जगतखेल जगतशहर और राज्यउत्तर प्रदेशहरियाणाउत्तराखंडबिहारमध्य प्रदेशराजस्‍थानगुजरातमनोरंजनलाइफस्टाइलअनोखी खबरेंज्योतिषआस्थानौकरीगैजेट्सस्वास्थ्य

RECENT POSTS

BJP की बढ़ी मुश्किलें, BJP से बगावत करने वाली हिन्दू युवा वाहिनी के लिए प्रचार करेंगे उद्धव ठाकरे, पूर्वांचल की 18 सीटों पर हार तययूपी का सबसे बड़ा महिला चेहरा बनी डिम्पल यादव, बिधूना रैली में दिखा जनसैलाब, देखें वीडियोदेश-विदेश घूमकर राजीनीति करने वाले PM मोदी हार से घबराकर थाने-चौकी की राजीनीति पर उतर आये हैं – अखिलेश यादव“हर हर मोदी” से मुर्दाबाद तक पहुँच गयी मोदी की लोकप्रियता, देखें वीडियो रैली में लगे मुर्दाबाद के नारेलघु एवं सीमान्त किसानों के कर्ज माफी पर PM मोदी ने किया UP की जनता के साथ सबसे बड़ा

चाचा ने कहा, नेता जी की बिगड़ी साइकिल फिट, यूपी में बबुआ अखिलेश हिट

कानपुर. समाजवादी पार्टी, परिवार और नेता जी की बिगड़ी चल रही साइकिल को पूरी तरह से को ठीक कर दिया गया है और वह फिट है। जुमले वाले व बहन जी को हराकर बबुआ अखिलेश यूपी में हिट होंने जा रहे हैं और 11 मार्च के बाद कुर्सी दोबारा संभालने जा रहे हैं। यह बात शुक्रवार की शाम कानपुर की बिल्हौर विधानसभा के चौबेपुर में एक पब्लिक मीटिंग के दौरान राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने कही। विरोधी दलों पर हमला करते हुए प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि जिनकी नीतियां और नीयत अच्छी है, वही यूपी का विकास कर सकता है। अखिलेश यादव ने पांच साल के अंदर जो वादे चुनाव से पहले किए उसे बिना भेदभाव किए हुए पूरे किए। जबकि देश के अन्य नेता जुमलों में समय बर्बाद कर दिए। मायावती ने पत्थर लगवाए तो सीएम ने उनको तंदुरस्त कर पर्यटक स्थल बनाया।
भाजपा टीवी पर दिखने वाली फिल्म 
प्रोफेसर ने कहा कि भाजपा तो टीवी पर दिखने वाली फिल्म की तरह एक छलावा है। पीएम मोदी द्वारा दिखाए जा रहे झूठे सपनों से देश की जनता वाकिफ हो चुकी है। वहीं बसपा का विकास को लेकर कोई एजेंडा नहीं होता। सत्ता में आती है मूर्तियां और पार्क बनवाकर जनता से दूर हो जाती है। गठबंधन प्रत्याशी शिवकुमार बेरिया के समर्थन में प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि प्रदेश की जनता का हित सिर्फ सपा में ही सुरक्षित है। यूपी में फिर से अखिलेश यादव की सरकार बनना तय है। यादव ने कहा कि कुछ परिस्थितियों पर पार्टी में समस्या पैदा हुई, लेकिन जल्द ही समस्या का निराकरण कर लिया गया। उन्होंने जनता से सपा को वोट देने की अपील की। 
वह छोटे भाई है अब अखिलेश के साथ हैं
प्रोफेसर रामगोपाल ने कहा कि शिवपाल यादव हमारे छोटे भाई हैं वह भतीजे और नेता जी के खिलाफ कभी नहीं जा सकते है। जिन्होंने घर में कलह कराई थी वह अब दल से बाहर किए जा चुके हैं। रामगोपाल ने कहा कि अखिलेश के जज्बे को हम सलाम करते हैं। पहले सिंबल के लिए जूझे और जीते। आज उनका काम दिख और बोल रहा है और वह यूपी का दंगल जीत कर नेता जी को तोहफा देंगे। यादव ने कहा कि सीएम अखिलेश ने एक्सप्रेस वे, मेट्रो सहित अनेक जनहितकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा और पब्लिक भी सपा के चुनाव चिन्ह साइकिल पर बटन दबा रही है।